देश और समाज हमेशा कई प्रकार के खतरों से जूझ रहा होता है; इनमें से कई खतरे तो दिखाई देते हैं परंतु कई ऐसे खतरे भी होते हैं जो अदृश्य होते हैं । दिखाई देने वाले खतरों के बारे में जानना समझना और उनका सामना करना आसान होता है, लेकिन जो खतरे अदृश्य होते हैं यानी कि दिखाई नहीं देते…
{इस प्ले को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है | यदि चाहे तो कुछ सुधार के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है | बस ध्यांन रहे की लेखक को क्रेडिट जरूर दें , धन्यवाद | – चंद्रभूषण सिंह , लेखक} —————–पहले पहले दृश्य में ———— एक तरफ से तीन अंग्रेज आएंगे और उनमें से एक कहेगा कि – पहला अंग्रेज…